Hindi Lyrics
अजनबी मुझको इतना बता, दिल मेरा क्यों परेशान है
देख के तुझको ऐसा लगे, जैसे बरसों की पहचान है
कितनी भोली है तू
कितनी नादान है
दिल की बातों से अन्जान है
अजनबी मुझको इतना बता ...
क्या सोचता हूँ मैं क्या चाहता हूँ
है मुशकिल तुझे वो बताना
मैं ने सुना है कि मुशकिल बड़ा है
दबी चाहतों को छुपाना
राज़ तेरे सभी खोल देगी अभी
इन लबों पे जो मुसकान है
अजनबी मुझको इतना बता ...
कैसे बताऊँ, मेरी धड़कनों को
बनाया है किसने दीवाना
बेगाने को, अपना कहने लगी मैं
बना मेरा अपना बेगाना
प्यार की हर घड़ी, मुशकिलों की लड़ी
ये न समझो ये एहसान है
अजनबी मुझको इतना बता ...
देख के तुझको ऐसा लगे, जैसे बरसों की पहचान है
कितनी भोली है तू
कितनी नादान है
दिल की बातों से अन्जान है
अजनबी मुझको इतना बता ...
क्या सोचता हूँ मैं क्या चाहता हूँ
है मुशकिल तुझे वो बताना
मैं ने सुना है कि मुशकिल बड़ा है
दबी चाहतों को छुपाना
राज़ तेरे सभी खोल देगी अभी
इन लबों पे जो मुसकान है
अजनबी मुझको इतना बता ...
कैसे बताऊँ, मेरी धड़कनों को
बनाया है किसने दीवाना
बेगाने को, अपना कहने लगी मैं
बना मेरा अपना बेगाना
प्यार की हर घड़ी, मुशकिलों की लड़ी
ये न समझो ये एहसान है
अजनबी मुझको इतना बता ...
Song Credits:
Song | Ajanabi Mujhko Itna Bata |
Movie | Pyar To Hona Hi Tha |
Singer | Udit Narayan, Asha |
Genre | Love |
Language | Hindi |
Starring | Ajay Devgan, Kajol |
Lyricist | Sameer Anjaan |
Music Director | Jatin-Lalit |
Label | Sony Music |
अगर आपको ये गाना पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
धन्यवाद !
हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी लिरिक्स की वेबसाइट खास आपके लिए ही बनाई गयी है, यहाँ आपको latest, evergreen, filmy और non-filmy हिट गानों के lyrics, videos, informations और गानो से सम्बंधित कुछ FAQs भी Hindi और English Fonts में मिलेंगे।
0 टिप्पणियाँ