Aye Khuda Gir Gaya Imran Hashmi Song From the movie Murder 2. The song is sung by Kshitij Tarey, Saim Bhat, Mithoon. Lyrics & Music of Aye Khuda is written and composed by Mithoon, while the music of this song is labeled by T-Series.
Aye Khuda Gir Gaya Hindi Lyrics
कैसी खला ये दिल में बसी है
अब तो खताएं फिदरत ही सी है
मैं ही वो जो रहमत से गिरा
ए खुदा.. गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
ए खुदा.. गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
कैसी खला ये दिल में बसी है
अब तो खताएं फिदरत ही सी है
मैं ही वो जो रहमत से गिरा
ए खुदा गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
ए खुदा.. गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
ए खुदा.. ए खुदा.
इतनी खताएं तू लेकर चला है
दौलत ही जैसे तेरा अब खुदा
हर पल बिताये तू जैसे हवा है
गुनाह के साये में चलता रहा
समंदर सा बहकर तू चलता ही गया
तेरी मर्ज़ी पूरी की तूने हां हर दफा
तू ही तेरा मुजरिम बंदेया
ए खुदा.. गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
क्यूँ जुड़ता इस जहाँ से तू
इक दिन ये गुजर ही जायेगा
कितना भी समेट ले यहाँ
मुठी से फिसल ही जायेगा
हर शख्स है धुल से भरा
और फिर उसमे ही जा मिला
ये हकीक़त है तू जान ले
क्यूँ सच से मुह है फेरता आ..
चाहे जो भी हसरत पूरी कर ले
रुकेगी ना फितरत ये समझ ले
मिट जाएगी तेरी हस्ती
उबर ना पायेगा ये दिल बंदेया
ए खुदा गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
गर तू सोचे तू है गिरा
मेरे हाथ को थाम, उठ ज़रा
तेरे दिल के दर पे हूँ खड़ा
मुझको अपना ले तू ज़रा
तू कहे तू है साये से घिरा
तेरी राहों का मैं धुल हूँ
तेरे गुनाह को खुद पे ले लिया
मेरी नज़रों में बेकसूर तू आ..
ऐसा कोई मंजर तू दिखला दे
मुझे कोई शख्स से मिलवा दे
ऐसा कोई दिल से तू सुनवा दे
के ज़ख्म कोई उसे ना मिला
ए खुदा गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
आ.. आ.. आ..
Song Credits:
Song | Aye Khuda |
Movie | Murder 2 |
Singer | Kshitij Tarey, Saim Bhat, Mithoon |
Genre | Sad |
Language | Hindi + Urdu |
Starring | Imran Hashmi + Jacqueline Fernandez |
Lyricist | Mithioon |
Music | Mithoon |
Label | T-Series |
Aye Khuda Song FAQs
Aye Khuda Gir Gaya गाने को किसने गाया है ?अय खुदा गिर गया गाने को क्षितिज तरेय, साइम भट, मिथुन ने मिलकर गाया है।
Aye Khuda Gir Gaya गाने के हीरो-हेरोइन का क्या नाम है ?
इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडेज
Aye Khuda Gir Gaya गाने के बोल किसने लिखा है ?
मिथुन
Aye Khuda Gir Gaya किस फिल्म का गाना है ?
मर्डर 2
Aye Khuda Gir Gaya गाने को संगीत किसने दिया है ?
मिथुन
Aye Khuda Gir Gaya गाना कब रिलीज़ हुआ ?
टी-सीरीज के द्वारा 30 अगस्त 2018 को दोबारा अपलोड किया गया था।
अगर आपको ये गाना पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
धन्यवाद !
हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी लिरिक्स की वेबसाइट खास आपके लिए ही बनाई गयी है, यहाँ आपको latest, evergreen, filmy और non-filmy हिट गानों के lyrics, videos, informations और गानो से सम्बंधित कुछ FAQs भी Hindi और English Fonts में मिलेंगे।