तू भी सताया जायेगा लिरिक्स - A Vishal Mishra Hindi Song. Lyrics/Music by Vishal Mishra himself while song is labeled by VYRL music company.
Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi
ये जो जगह-जगह दर्द की कहानियाँ सुनाता है
ये जो जगह-जगह दर्द की कहानियाँ सुनाता है
फ़रेबी है, सब झूठ बताता है
तोड़ा जाएगा, तू भी तोड़ा जाएगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जाएगा
तोड़ा जाएगा, तू भी तोड़ा जाएगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जाएगा
कितनों के दिल बर्बाद करेगा, आग लगाएगा?
तू सच में कितना बेहया है, सच ये सामने आएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे, जा तू भी सताया जाएगा
हाय, बड़ा रुलाया है मुझे, जा तू भी रुलाया जाएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे, जा तू भी सताया जाएगा
कितनों को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
कितनों को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
आँखों में तेरी पानी नहीं है
सबको तूने कितना रुलाया
इसे शर्म ना आएगी, ज़रा भी बाज़ ना आएगा
तू सच में कितना बेहया है, सच ये सामने आएगा
हाय, बड़ा सताया है मुझे, जा तू भी सताया जाएगा
जानाँ, बड़ा रुलाया है मुझे, जा तू भी रुलाया जाएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे, जा तू भी सताया जाएगा
कितनों को है मारा जीते-जी, हाँ, तूने
ख़्वाब दिखाए पहले, फिर ख़्वाब उन्हीं से छीने
तुझको तो पता है, होता, हाँ, ख़ुदा है
मुँह कैसे दिखलाएगा?
हाय, बड़ा...
हाय, बड़ा सताया है मुझे, जा तू भी सताया जाएगा
तूने बड़ा रुलाया है मुझे, जा तू भी रुलाया जाएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे, जा तू भी सताया जाएगा
जब तक जी रही हूँ, ये दुआ करती हूँ
जब तक जी रही हूँ, ये दुआ करती हूँ
तू हर रोज़ मरे, मैं जिस तरह मरती हूँ
Song Credits:
Song | Tu Bhi Sataya Jayega |
Singer | Vishal Mishra |
Genre | Sad, Broken Heart |
Starring | Vishal Mishra, Aly Goni, Jasmin Bhasin |
Lyricist | Vishal Mishra |
Music | Vishal Mishra |
Label | VYRL |