डूब गए लिरिक्स - Guru Randhawa Latest Song with Urvashi Rautela. Doob Gaye Video Directed by Remo D'Souza, Music by B Praak, Lyrics by Jaani while this song is labeled by T-Series.
Doob Gaye Hindi Lyrics
यार इक बात बताओ
तुम तो हो बड़े घर की
और मैं रहा सीधा साधा
मुझे छोड़ तो नहीं दोगी
कभी नहीं
और अगर छोड़ दिया तो
तो फिर मेरा वही हाल होगा
जो मछली का बिना पानी के होता है
हे आई लव यू
तू यूँ ना जुदाईयोँ की हाय बातें किया कर
हम छोटे दिल वाले हैं डर जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया मैं
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया मैं
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
निभायीं रसमाँ वे ओ तेनु कसमां वे
तू मैनु छोडियो ना ओ मेरे खासमा वे
निभायीं रसमाँ वे ओ तेनु कसमां वे
तू मैनु छोडियो ना ओ मेरे खासमा वे
हम खाली खाली खाली इस खाली दुनिया में
तू हाथ ज़रा लगाना रे भर जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया मैं
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
(अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे)
तुम्हे कभी जो मुझको छोड़कर फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता मेरे शहर का पागलखाना होगा
तुम्हे कभी जो मुझको छोड़कर फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता मेरे शहर का पागलखाना होगा
मेरे घर का पता मेरे शहर का पागलखाना होगा
ओ तेरे बिन ये दुनिया वाले, दुनिया वाले ओ 'जानी'
हाय पूछ पूछ तेरा हाल पागल कर जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया मैं
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
(अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे)
ये बस बातें कर सकते हैं, और कुछ भी कर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से तेरे वास्ते मर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से तेरे वास्ते मर नहीं सकते
एक हम है तेरी खातिर बस तेरे कहने पे
हाय बिना किसी सवाल सूली चढ़ जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया मैं
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
Song Credits:
Song | Doob Gaye |
Singer | Guru Randhawa |
Genre | Love |
Starring | Guru Randhawa & Urvashi Rautela |
Lyrics | Jaani |
Music | B Praak |
Label | T-Series |
0 टिप्पणियाँ