तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम - Udit Narayan & Alka Yagnik Love Song from the movie Tere Naam Starring Salman Khan & Bhoomika Chawla. Music of this song is directed by Himesh Reshammiya while the song is labeled by T-Series.
Tere Naam Humne Kiya Hai Hindi Lyrics
तेरे नाम
ला ला ल ला..
तेरे नाम
ला ला ल ला..
तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम
हो..
जीवन अपना सारा सनम
प्यार बहोत करते है तुमसे
इश्क़ है तू हमारा सनम
हो.. इश्क़ है तू हमारा सनम
(ला ला ला) ...
[संगीत]
गुलशन भी अब तो बिराना लगता है
हर अपना हमको बेगाना लगता है
हम तेरी यादों में खोये रहते हैं
लोग हमें पागल-दीवाना कहते हैं
तेरे बिना, तेरे बिना
तेरे बिना नामुमकिन है ज़िन्दगी का गुजारा सनम
हो.. ज़िन्दगी का गुजरा सनम ...
(लागी छुटे ना, लागी छुटे ना, लागी छुटे ना,
इश्क का घागा टूटे ना )
नैनो से बहते अश्कों के धारों में
हमने तुझको देखा चाँद सितारों में
विरहा की अग्नि में पल पल तपती हैं
अब तो सांसें तेरी माला जपती हैं
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, इस दुनियां का
हर सितम है गवारा सनम
हो.. हर सितम है गवारा सनम ..
तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम हो ..
जीवन अपना सारा सनम
हम्म हम्म.. तेरे नाम..
(तेरे नाम..) तेरे नाम..
Song Credits:
Song | Tere Naam |
Movie | Tere Naam |
Singer | Udit Narayan, Alka Yagnik |
Genre | Love |
Starring | Salman Khan, Bhoomika Chawla |
Lyricist | Sameer |
Music Director | Himesh Reshammiya |
Label | T-Series |
'तेरे नाम' गाने से सम्बंधित सवाल :-
तेरे नाम फिल्म की हीरोइन का क्या नाम है ?
भूमिका चावला
तेरे नाम फिल्म में हीरो कौन है ?
सलमान खान
तेरे नाम हमने किया है गाने को किस गायक ने गाया है ?
उदित नारायण और अलका याग्निक जी