जुबिन नौटियाल - वफ़ा न रास आयी लिरिक्स इन हिंदी : Wafa na raas aayi tujhe o harjayi letest bewafai song by Jubin Nautiyal. Music by Meet Bros. Starring by Himansh Kohli, Arushi Nishank, Rohit Suchanti. Lyrics of this song is panned by Rashmi Virag while music is labeled by T-Series.
Wafa Na Raas Aayi 2.0 Hindi Lyrics
रोऊँ या हसूं तेरी हरकत पे
या फिर तेरी तारीफ करूँ
मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया
अब जी न सकूँ मर भी न सकूँ
तेरी ज़हर भरी दो आँखों की
मुझे चाल समझ में न आयी ....
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
सदियों ये जमाना याद रखेगा
यार तेरी बेवफाई
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफ़नाऊँ
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफ़नाऊँ
ख़्वाबों और यादों से कैसे तुमको मिटाऊँ
क्यों न मैं तुझे पहचान सका
सच तेरे नहीं मैं जान सका
तेरे नूर से जो रौशन था कभी
उस शहर में लगायी
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
सदियों ये जमाना याद रखेगा
यार तेरी बेवफाई
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
जिस जिसको मोहब्बत रास आयी
वो लोग नसीबों वाले थे
तकदीर के हाथों हार गए
हम जैसे थे
सुन यार मेरे ओ हरजायी
हम थोड़े अलग दिलवाले थे
पर जैसा सोचा था हमने
तुम वैसे थे
तूने वार किया सीधे दिल पे
और पलक भी न झपकाई
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
वफ़ा न रास आयी तुझे ओ हरजाई
Song Credits:
Song | Wafa Na Raas Aayee 2.0 |
Movie | - |
Singer | Meet Bros Feat. Jubin Nautiyal |
Genre | Sad, Broken Heart |
Starring | Himansh Kohli, Arushi Nishank, Rohit Suchanti |
Lyricist | Rashmi Virag |
Music | Meet Bros |
Label | T-Series |
0 टिप्पणियाँ