तुम्ही ने मेरी ज़िंदगी खराब की है लिरिक्स इन हिंदी : Tumhi ne meri zindagi kaharab ki hai sung by Babul Supriyo in the movie 'Naseeb', starring by 'Govinda' and 'Mamata Kulkarni'. Song has directed by Nadeem Sharvan while lyrics of this song is panned by Sameer. Labeled by Shemaroo.
तुम्ही ने मेरी ज़िंदगी खराब की है हिंदी लिरिक्स
" मुझको लम्बी उम्र की दुआ न दो
जितनी गुजरी नागवार गुजरी "
[तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है]*3
तुम्हारे लिए ही मैने शराब पी है,
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है ...
तुम्हारे लिए ही मैने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है ..
मैने तो तुमसे प्यार किया
चाहत पे यकीं दिलदार किया
मैं पागल आशिक़ बेचारा
मुझे हँस हँस के तुमने मारा
ऐ काश पता पहले होता
होकर बरबाद न मैं रोता
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है ...
तुम्हारे लिए ही मैने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है ...
किसे क्या बोले क्यों जीता हूँ
अपने जख्मों को सीता हूँ
कोई आग जले है सीने में
आये न मज़ा अब जीने में
इस चाहत का इनाम मिला
इक पल न कहीं आराम मिला
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है ...
तुम्हारे लिए ही मैने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है ...
Song Credits:
Song | Tum Hi Ne Meri Zindagi |
Movie | Naseeb (1997) |
Singer | Babul Supriyo |
Genre | Broken Heart |
Starring | Govinda, Mamta Kulkarni |
Lyricist | Sameer |
Music Director | Nadeem Shravan |
Label | Shemaroo |