दोस्तों हम सब ने कभी न कभी पिकनिक या खाली समय में अपने दोस्तों के साथ दो ग्रुप में बंट के इस मजेदार 'अंताक्षरी' खेल को जरूर खेला है, अपने भारत में यह खेल गाने या फिर अंग्रेजी के स्पेलिंग से खेला जाता है, बाकि देशों के बारे में मुझे नहीं पता। अंताक्षरी खेल में गानों अथवा स्पेलिंग की कम्पटीशन होती है अगर गानों की कम्पटीशन है तो पहले टीम ने जिस गाने को गया है उसके अंतिम अक्षर से शुरू होने वाले गाने को दूसरी टीम गायेगी और अगर अंग्रेजी के स्पेलिंग की कम्पटीशन है तब पहली टीम जिस स्पेलिंग को बताएगी उसके अंतिम अक्षर से शुरू होने वाले अंग्रेजी के किसी भी स्पेलिंग और उसका मतलब बताएगी फिर यही क्रम चलता रहेगा जब तक आप चला ले जाओ। अगर आपको अंताक्षरी खेलना है तब आप इन गानों की लिस्ट को जरूर देखें :-
" शुरू करो अंताक्षरी लेकर प्रभु का नाम
समय बिताने के लिए करना है कुछ काम "
'अ और आ ' अक्षर से शुरू होने वाले कुछ गाने
- अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
- अपनी तो जैसे तैसे थोड़ी ऐसे या वैसे कट जाएगी आप का क्या होगा जनाबे अली
- अगर आसमा तक मेरे हाथ जाते तो कदमो में तेरे सितारे बिछाते
- अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
- अजी रूठ कर अब कहाँ जाईयेगा जहाँ जाईयेगा हमें पाईयेगा
- अब तेरे बिन ज़ी लेंगे हम ज़हर ज़िंदगी का पी लेंगे हम
- अये मेरे दोस्त लौट के आजा बिन तेरे ज़िंदगी अधूरी है
- अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम
- अपने दीवाने का कर दे बुरा हाल रे के अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे
- अँखियों के झरोखों से मैंने देखा तुम दूर नजर आये बड़ी दूर नजर आये
- अजनबी मुझको इतना बता दिल मेरा क्यों परेशान है
- अंखिया मिलाऊ कभी अंखिया चुराऊ क्या तूने किया जादू
- अरे दीवानो मुझे पहचानो कहाँ से आया मै हूँ कौन, मै हूँ डॉन
- अल्लाह अल्लाह तारीफ तेरी अल्लाह अल्लाह, क्या सूरत तूने बनायीं
- आये हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बनके
- आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, मेरे मीत रे ओ मेरे मितवा
- आने से उसके आये बहार जाने से उसके जाये बहार बड़ी मस्तानी है मेरे मेहबूबा
- आज न छोड़ेंगे तुझे दम दमा दम
- आशिक बनाया आपने
- आवाज दो हमको हम खो गए कब नींद से जागे कब सो गए
- आज मेरे यार की शादी है
- आवारा हूँ, चाहे गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ आवारा हूँ
- आप की नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे
- आज कल याद कुछ और रहता नहीं एक बस आपके याद आने के बाद
- आँचल में छुपा लेना कलियाँ जुल्फों में सितारे भर लेना ऐसे ही कभी जब शाम ढले तब याद हमे भी कर लेना
- आँखों में बसे हो तुम, तुम्हे दिल में छुपा लूंगा
- आज जाने की जिद्द न करो, यूँ ही पहलू में बैठे रहो
- आज कल पाँव जमीं पर नहीं पड़ते मेरे
- आज की रात मेरे दिल की सलामी लेले
- आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है आज मौसम
- आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा, वल्लाह वल्लाह इंकार तेरा
- आजा आयी बहार दिल है बेक़रार
- आने वाला पल जाने वाला है
- आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ झांकी हिन्दुस्तान की इस मिटटी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
- आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये तो बात बन जाए
- आसमाँ पे है खुदा और जमीं पे हम आज कल वो इस तरफ देखता है कम
- अये क्या बोलती तू (आती क्या खंडाला )
- आवारा भँवरे जो हौले हौले गायें
- अब के सजन सावन में आग लगेगी बदन में
- अभी न जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं
'इ' से शुरू होने वाले गाने
- इश्क-इश्क करना हो कर ले, इश्क-इश्क पे जी ले मर ले
- इन्ना सोना तेनु रब ने बनाया, जी करे वेखदा रवा
- इतना न याद आया करो, सो न सकु
- इन दिनों दिल मेरा, मुझसे है कह रहा तू ख्वाब सजा
- इतना टूटा हूँ की छूने से बिखर जाऊंगा
- इश्क में तो हर चीज मिट जाती है, बेकरारी बनके हमे तड़पाती है, याद-याद-याद बस याद रह जाती है
- इन आँखो की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं
- इन हुस्न के जलवो ने मेरा होश उड़ा डाला
- इन धड़कनों में बाजे उसकी ही सरगम
- इन हवाओं में, इन फिज़ाओं में मुझको मेरा प्यार पुकारे
- इतना मैं चाहूँ तुझे, कोई किसी को न चाहे
- इन्ना सुकून-सुकून तेरी आँखा विच आवे मेनू
- इतनी शक्ति हमे देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो न
- इतनी सी हसी, इतनी सी खुशी, इतना सा टुकड़ा चाँद का
'ब' से शुरू होने वाले गाने
- बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
- बेवफा तेरा मासूम चेहरा दिल लगाने के काबिल नहीं है
- बेपनाह प्यार है आजा तेरा इंतज़ार है आजा
- बेख्याली में भी तेरा ही ख्याल आये
- बेदर्दी तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया
- बेवफा बेवफा बेवफा निकली है तू
- बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया
- बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया
'च' से शुरू होने वाले गाने
- चार दिनों का प्यार ओ रब्बा लम्बी जुदाई
- चाहा है तुझको चाहूंगा हरदम
- चाहत न होती कुछ भी न होता
- चलो लें चले तुम्हे तारों के शहर में
- चलो इक बार फिरसे अजनबी बन जाएँ हम दोनों
- चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ, हाथ जोड़ता हूँ तेरे पाँव पड़ता हूँ
द से शुरू होने वाले गाने
- दिल दीवाने का डोला दिल दार के लिए
- दिल दे दिया है जान तुझे देंगे देगा नहीं करेंगे सनम
- दीवाना पूछ लेगा तेरा नाम पता
- दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
- दिल संभल जा जरा फिर मोहब्बत करने चला है तू
- दिल न दिया, दिल न लिया तो बोलो न बोलो क्या किया
- दिल इबादत कर रहा है धड़कने मेरी सुन, तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धुन
- दिल ने यह कहा है दिलसे, मोहब्बत हो गई है तुमसे
- दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यों मानु
- दिल में हो तुम आँखों में तुम पहली नजर से ही यारा
- दिल मेरा चाहे जब भी तू आये
- दिल मेरे तू दीवाना है पागल है मैंने माना है, पल पल आहे भरता है, कहने से क्यों डरता है
- दिल गलती कर बैठा है, गलती कर बैठा है दिल
'ह' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- हम तुम इक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाये
- है ज़िंदगी कितनी खूबसूरत, जिन्हे अभी ये पता नहीं है
- हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं
- हम तुम्हे इतना प्यार करेंगे के लोग हमे याद करेंगे
- हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
- हार गया दिल फरियाद करके हम रो रहे हैं उन्हें याद करके
- हर कदम पर कोई कातिल है कहाँ जाये कोई
' य ' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- यारा ओ यारा मिलना हमारा जाने क्या रंग लाएगा
- या अली मदद अली या अली वो मेरी जान वो जिंदगी
- याद तेरी आती है मुझ तड़पाती है
- याद आ रही है तेरी याद आ रही है याद आने से तेरे जाने से जान जा रही है
- याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सताएगी
- याद आ रहा है तेरा प्यार
- याद पिया की आने लगी हाय भीगी भीगी रातों में
- याद सताये तेरी नींद चुराए अब दिल न लगे दिलबर
- याद उसकी दिला गया कोई
- ये शहर है अमन का यहाँ की फिजा है निराली यहाँ पे सब शांति शांति है
'क' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- कजरा रे कजरा रे तेरे कारे कारे नैना
- कब तक याद करूँ मैं उसको कबतक अश्क बहाऊँ यारो रब से दुआ करो मै उसको भूल जाऊँ
- कब तक जवानी छुपाओगी रानी कवारों को कितना सतावोगी रानी
- कभी जो बदल बरसे
- कभी तो पास मेरे आओ कभी तो नजरे मुझसे मिलाओ
- कितने अरमान जागे तेरे वास्ते सोनिये
- कितने दिनों के बाद है आयी सजना रात मिलन की
- कितनी बेचैन होक तुमसे मिली
- किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी दर्द मिल सके तो ले उधार
- किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो कहीं न फिर देर हो जाये
- किसी डिस्को में जाएँ किसी होटल में खाएं चलो इश्क लड़ायें
- किसी नजर को तेरा इंतज़ार आज भी है
- किसी दिन बनूंगी मै राजा की रानी जरा फिर से कहना
- क्या हुआ तेरा वादा वो कसम इरादा
- क्या खूब लगती हो बड़ी सुन्दर दिखती हो
- क्या तुम्हे पता है अये गुलशन मेरे दिलबर आने वाले हैं
- क्या से क्या हो गया बेवफा , तेरे प्यार में
- क्युकी इतना प्यार तुमको करते हैं सनम
- कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना
'ग' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- गैरों पे करम अपनों पे सितम अये जाने वफ़ा ये जुल्म न कर
- गुमनाम है कोई बदनाम है कोई
- गोरे रंग पे न इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा
- गोरी हैं कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूड़ियां अपना बना ले मुझे बालमा
- गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा तौबा खुदा खैर करे
- गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे रोड पे चलेलु कमाल चाल रे
- गोरे तन से सरकता जाये मेरा दिल ये धड़कता जाये
- गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी, मारे जवानी जोर मैं तो फसी फसी
- घूंघटे में चंदा है फिरभी है फैला चारो ओर उजाला होश न खो दे कहीं जोश में देखने वाला
'ज' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- जाते हो परदेस पिया जाते ही खत लिखना
- जानेमन चुपके चुपके सारी दुनिया से छुपके तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
- जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं
- जानेमन तू खूब है खूब है तू खूब है
- जाने नहीं देंगे तुझे जाने तुझे देंगे नहीं
- ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार नहीं कुछ सिवा प्यार के
- जानेवाले ओ जानेवाले किया तुझे हमने
- जितनी दफा देखूं तुझे धड़के जोरो से ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं मिलके गैरों से
- जितना मैं चाहूँ तुझे कोई किसी को न चाहे
- जवानी तेरी बिजली की तार है
- जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा मिले तो दिल जवान निसार हो गए
- जबसे तेरे नैना मेरे नैनो से लागे रे तबसे दीवाना हुआ सबसे बेगाना हुआ
'त ' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- तुम मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए
- तुम्हारी नजरों में हमने देखा गज़ब सी चाहत झलक रही है
- तुम्हे दिल लगी भूल जानी पड़ेगी कभी दिल किसी से लगा के तो देखो
- तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो
- तूने जो न कहा मैं वो सुनता रहा खामखा बेवजह खाब रहा
- तूने मेरे जाना कभी नहीं जाना इश्क़ मेरा दर्द मेरा
- तूने मारी एंट्री यार दिल में बजी घंटी यार
- तुम जो आये ज़िंदगी में बात बन गयी
- तेरी आख्या का यो काजल मन्ने करे से गोरी घायल
- तेरी मिटटी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावा
- तेरी ऊँगली पकड़ के चला ममता के आँचल में
- तेरी प्यारी प्यारी दो अंखिया तडपावे मुझे सारी रतिया
- तू बेवफा है जो मै जान जाता
- तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है
'न' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- नहीं ये हो नहीं सकता की तेरी याद न आये
- नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का सदा न रहा है सदा न रहेगा ज़माना
- नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकि जो बचा था काले चोर ले गए
- नशा ये प्यार का नशा है नशे मे
- नैना रे तू ही बुरा तुझसे बुरा न कोई खुदही दिल का रोग लगाए खुद ही बैठा रोये
- नैनो की मत मनियो रे नैनो की मत सुनियों नैना ठग लेंगे
'म' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- मेरा करमा तू मेरा धर्मा तू, तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू, हर कर्म अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए
- मैं जहाँ रहूं मैं कहीं भी हूँ तेरी याद
- मैं तनु समझावां की न तेरे बाज़ो लगदा जी तू की जाने प्यार मेरा
- मैं जिस दिन भुला दूँ तेरा प्यार दिल से वो दिन आखरी हो मेरी जिंदगी का
- मैं शराबी शराबी मैं शराबी
- माना की हम यार नहीं लो तय है की प्यार नहीं फिर भी नजरें न तुम मिलाना दिल का ऐतबार नहीं
- मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो न
- मैंने पुछा चाँद से की देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
- मेरा मन क्यों तुम्हे चाहे मेरा मन
- मोहे पनघट पे नन्दलाल छेड गयो रे
- मेरे सामने वाली खिड़की पे इक चाँद का टुकड़ा रहता है
- मेरे मेहबूब कयामत होगी आज रुशवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
- मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू आयी रुत मस्तानी कब आएगी तू
- मेरे नसीब में तू है की नहीं तेरे नसीब में मैं हूँ के नहीं
'र' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- राहों में उनसे मुलाकात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी
- रब हसता हुआ रक्खे तुमको तुम तो हसने की आदि हो
- रब को याद करूँ इक फ़रियाद करूँ बिछड़ा यार मिला दे
- रहा गर्दिशो में हरदम मेरे इश्क़ का सितारा
- रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे
- रब जो चाहे वही तो होना है आदमी खिलौना है
- रोई न जे याद मेरी आयी वे खुश रही आंख जे भर आयी वे
'स'/'श' अक्षर से शुरू होने वाले गाने
- शुरू हो रही है प्रेम-कहानी, प्यास जगी है, आग लगी है बरस है पानी
- सलामे इश्क मेरी जा जरा कुबूल कर लो, तुम हमसे प्यार करने की जरा सी भूल कर लो
- सातों जनम तुझको पाते, गोरी तेरे नैनो में हम बस जाते
- सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार, मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा
- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तान हमारा
- सारे लड़कों की कर दो शादी, बस एक हो कवारा रखना, बस एक को हमारा रखना
- सारे सिकवे गिले भुला के कहो, जो भी कहना है मुस्कुरा के कहो
11 टिप्पणियाँ
D
जवाब देंहटाएंD
जवाब देंहटाएंD(द) से गानों की लिस्ट पहले से ही मौजूद है
हटाएंदीदी तेरा देवर दीवाना है राम कुड़ियों को डाले दाना
हटाएंE
जवाब देंहटाएंB
जवाब देंहटाएंGa se gyani khatam kahani
जवाब देंहटाएंYa se
जवाब देंहटाएंS se
जवाब देंहटाएंupdated
हटाएंHai zindagi kitni khubsurat jinhe abhi ye pta nhi he
जवाब देंहटाएं