तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है गाने के लिरिक्स। Tujhe Na Dekhu To Chain Mujhe Aata Nahi Hai lyrics in Hindi. Singer: Kumar Sanu & Alka yagnik , Music by Nadeem-Shravan while lyrics is panned by Surender Saathi. Labeled by Tips Official.
Tujhe Na Dekhu To Chain Mujhe Aata Nahi Hindi Lyrics
तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है,
तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार.. हुआ तो नहीं है
दिल होके जुदा तुझसे रह पाता नहीं है
कोई भी मेरे दिल को समझाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
जागी-जागी सोऊँ सोये-सोये जागूँ
मिलने की तुझसे दुआएं माँगूँ
तनहा गुज़रते नहीं यह मेरे दिन
अच्छी न लगे ये दुनिया तेरे बिन
मीठी-मीठी, ठंडी-ठंडी आहें भरूँ
बैठे बैठे तेरा इंतज़ार करूँ
इंतज़ार करूँ
ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है
ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है
तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
यादें तेरी तेरा ही ख़याल रहे
दर्द सताए बुरा हाल रहे
ऐसा पहले तो कभी भी न हुआ
कैसे तूने मेरी धड़कन को छुआ
पल-पल दिल बेक़रार रहे
मुझे बस तेरा इंतज़ार
रहे इंतज़ार रहे
उलझन यह मेरी कोई सुलझाता नहीं है
उलझन यह मेरी कोई सुलझाता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
दिल होके जुदा तुझसे रह पाता नहीं है
कोई भी मेरे दिल को समझाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है.
Song Credits:
Song | Tujhe Na Dekhun To Chain |
Movie | Rang |
Singer | Kumar Sanu & Alka yagnik |
Genre | Romantic |
Starring | Divya Bharti, Kamal Sadanah |
Lyricist | Surender Saathi |
Music | Nadeem-Shravan |
Label | Tips Official |
Facts :
- तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है गीत 1993 में रिलीज़ मूवी 'रंग' का एक लोकप्रिय गीत है इस गाने में 'दिव्या भारती' हीरोइन और 'कमल सदानाह' हीरों हैं।
- रंग मूवी में जीतेन्द्र और अमृता सिंह ने भी अभिनय किया है।
- इस मूवी में कुल 8 गाने हैं और इसके हर गाने में अलका याग्निक जी ने अपनी आवाज दी है।
- इस मूवी के 5 गानों में कुमार सानू ने और एक गाने में उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है।