नहीं चाहिए दिल दुखाना किसि का भजन लिरिक्स हिंदी में . गायक : प्रमोद कुमार, लेबल : राठोड कैसेट
Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka Lyrics in Hindi
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का x२
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा, ज़माना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का x२
आएगा बुलावा तो जाना पड़ेगा,
सर तुझको आखिर झुकाना पड़ेगा,
आएगा बुलावा तो जाना पड़ेगा,
सर तुझको आखिर झुकाना पड़ेगा
वहाँ ना चलेगा,
वहाँ ना चलेगा बहाना किसी का ।
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का x२
शोहरत तुम्हारी बह जायेगी ये,
दौलत यहीं पर रह जायेगी ये,
शोहरत तुम्हारी बह जायेगी ये,
दौलत यहीं पर रह जायेगी ये,
नहीं साथ जाता,
नहीं साथ जाता खजाना किसी का ।
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का x२
पहले तो तुम अपने आप को सम्भालो,
हक़ नहीं तुमको बुराई औरों में निकालो,
पहले तो तुम अपने आप को सम्भालो,
हक़ नहीं तुमको बुराई औरों में निकालो,
बुरा है बुरा जग में,
बुरा है बुरा जग में बताना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का x२
दुनिया का गुलशन सजा ही रहेगा,
ये तो जहां में लगा ही रहेगा,
दुनिया का गुलशन सजा ही रहेगा,
ये तो जहां में लगा ही रहेगा,
आना किसी का जग में,
आना किसी का जग में, जाना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का x२
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा, ज़माना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का x४
Song Credits:
Song | Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi ka |
Album | Nirgun |
Singer | Parmod Kumar |
Genre | Moral |
Starring | Parmod Kumar |
Lyricist | Parmod Kumar |
Music | - |
Label | Rathor Cassettes |
0 टिप्पणियाँ