Presenting "Kabir Singh" movie song "Tera Bann Jaunga" with Hindi lyrics in the voice of Akhil Sachdeva & Tulsi Kumar. Lyrics of main tera ban jaoonga has written by Kumaar while music is given by Akhil Sachdeva. Video of Tera Bann Jaunga is taken from T-Series official youtube channel.
Song Credits:
Song | Tera Ban Jaunga |
Movie | Kabir Singh |
Singer | Akhil Sachdeva, Tulsi Kumar |
Lyricist | Kumaar |
Music | Akhil Sachdeva |
Label | T-Series |
मैं तेरा बन जाऊँगा लिरिक्स
मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क़ मेरा तू बेशक़ है
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
साथ छोड़ूँगा ना तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या खुदा से माँग लाउँगा
तेरे नाल तक़दीरां लिखवाउंगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
सोंह तेरी मैं क़सम यही खाऊँगा
कित्ते वादेया नू मैं निभाऊँगा
तुझे हर वारी अपना बनाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
ना ना ना..
ओ.. लखाँ तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर
तू ही मंज़िल दिल तेरा मुसाफ़िर
लखाँ तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर
तू ही मंज़िल मैं तेरा मुसाफ़िर
रब नू भुला बेठा तेरे करके
मैं हो गया काफ़िर
तेरे लिए मैं जहाँ से टकराऊँगा
सब कुछ खोके तुझको ही पाउँगा
दिल बन के दिल धडकाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
सोंह तेरी मैं क़सम यही खाऊँगा
कित्ते वादेया नू मैं निभाऊँगा
तुझे हर वारी अपना बनाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क़ मेरा तू बेशक़ है
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
0 टिप्पणियाँ