Tere Darbar Me Maiya Khusi Milti Hai Song with Lyrics. Lakhbir Singh Lakka
Bhajan - Tere Darbar Me Maiya Khusi Milti Hai
Singer - Lakhbir Singh Lakkha
Label - T-Series
Genre - Navratri Song
Lyrics -
Music Director -
----/////----/////----/////----
Tere Darbar Me Maiya Khusi Milti Hai Lyrics Hindi
तेरी छाया में...
तेरे चरणो में...
मगन हो बैंठू तेरे भक्तो में....
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है...
जिंदगी मिलती है,
रोतो को हंसी मिलती है...
तेरे दरबार में....
एक अजब सी मस्ती,
तन-मन पे छाती है
एक अजब सी मस्ती,
तन-मन पे छाती है..
हर एक जुबा तेरे,
ओ मैया गीत गाती है...
बजते सितारों से, मीठी पुकारो से
बजते सितारों से, मीठी पुकारो से
गूंजे जहां सारा तेरे ऊँचे जयकरो से...
मस्ती में झूमें, तेरा दर चूमे...
तेरे चारो तरफ, दुनिया ये घूमे...
ऐसी मस्ती भी भला क्या,
कही मिलती है,
ऐसी मस्ती भी भला क्या,
कही मिलती है..
जिंदगी मिलती है,
रोतो को हंसी मिलती है,
तेरे दरबार में..
ओ मेरी शेरो वाली माँ,
तेरी हर बात अच्छी है
मेरी शेरो वाली माँ,
तेरी हर बात अच्छी है...
करनी की पूरी है, माता मेरी सच्ची है...
सुख दुःख बंटाती है,
अपना बनाती है
सुख दुःख बंटाती है,
अपना बनाती है
मुश्किल में हो बच्चे तो
माँ ही काम आती है...
रक्षा करती है भक्त अपने की...
बात सच्ची करती उनके सपनो की...
सारी दुनिया की दौलत,
यही मिलती है...
जिंदगी मिलती है,
रोतो को हंसी मिलती है...
तेरे दरबार में...
रोता हुआ आये जो,
हंसता हुआ जाता है
रोता हुआ आये जो,
हंसता हुआ जाता है..
मन की मुरादों को..
वो पाता हुआ जाता है...
किस्मत के मारो को,
रोगी बीमारो को
किस्मत के मारो को,
रोगी बीमारो को
कर दे भला चंगा मेरी माँ
अपने दुलारो को..
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया मां के धूने से..
फिर तु माँ ऐसी, कभी क्या,
कहीं मिलती है,
फिर तु माँ ऐसी, कभी क्या,
कहीं मिलती है
जिंदगी मिलती है,
रोतो को हंसी मिलती है...
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है....6
----/////----/////----/////----
Tere Darbar Mein Maiya Related Searches -
Tere darbar mein maiya khusi milti hai mr-jatt
Meri sherawali maa teri har baat sachi hai lyrics
Ek ajab si masti bhakti song mp3
Tere darbar mein maiya khusi milti hai dj
0 टिप्पणियाँ