वो भारत देश है मेरा (Wo Bharat Desh Hai Mera) गाना एक देश भक्ति हिंदी गीत (Hindi Petriotic Song) है जो कि 1965 में रिलीज हुई मूवी सिकंदर-ए-आजम (Sikander E Azam) का एक गाना है गाने के म्यूजिक को डायरेक्ट किया है हंसराज बेहाल (Hansraj Behal) जी ने, गाने के बोल रजिंदर कृष्णा (Rajinder Krishna) ने लिखे हैं तथा इस गाने को आवाज दिया है मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) जी ने। इस गाने में हमारे देश भारत के बारे में गाकर बहुत ही खूबसूरती के साथ बताया गया |
Song: | Wo Bharat Desh Hai Mera |
Movie: | Sikander E Aazam (1965) |
Singer: | Mohammad Rafi |
Lyricist: | Rajinder Krishan |
Music: | Hansraj Behal |
Label: | - |
Released: | - |
Wo Bharat Desh Hai Mera Hindi Lyrics
गुरुर् ब्रह्मा, गुरुर् विष्णु,
गुरुर् देवो महेश्वरः।
गुरु साक्षात परब्रह्मा,
तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा
(जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा)
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
(जय भारती, जय भारती
जय भारती, जय भारती....)
ये धरती वो जहाँ ऋषि - मुनि
जपते प्रभु नाम की माला
(हरि ओम, हरि ओम
हरि ओम, हरि ओम...)
जहाँ हर बालक एक मोहन है
और राधा इक-इक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर
डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहां गंगा, जमुना, कृष्ण
और कावेरी बहती जाएं
जहां उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम को अमृत पिलवायें
ये अमृत पिलवायें..
कहीं यह फल और फूल उगाए
केसर कहीं बिखेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा..
अलबेलों की इस धरती के
त्योहार भी है अलबेले
(म्यूजिक)
कहीं दीवाली की जगमग है
होली के कहीं मेले
(म्यूजिक)
कहीं दीवाली की जगमग है
होली के कहीं मेले
होली के कही मेले
जहाँ राग-रंग और हँसी-खुशी का
चारो और है घेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
(जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा)
जहाँ आसमान से बाते करते
मंदिर और शिवाले
किसी नगर मे किसी द्वार पर
कोई न ताला डाले
कोई न ताला डाले
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता
आये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
(जय भारती, जय भारती
जय भारती, जय भारती)
गुरुर् देवो महेश्वरः।
गुरु साक्षात परब्रह्मा,
तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा
(जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा)
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
(जय भारती, जय भारती
जय भारती, जय भारती....)
ये धरती वो जहाँ ऋषि - मुनि
जपते प्रभु नाम की माला
(हरि ओम, हरि ओम
हरि ओम, हरि ओम...)
जहाँ हर बालक एक मोहन है
और राधा इक-इक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर
डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहां गंगा, जमुना, कृष्ण
और कावेरी बहती जाएं
जहां उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम को अमृत पिलवायें
ये अमृत पिलवायें..
कहीं यह फल और फूल उगाए
केसर कहीं बिखेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा..
अलबेलों की इस धरती के
त्योहार भी है अलबेले
(म्यूजिक)
कहीं दीवाली की जगमग है
होली के कहीं मेले
(म्यूजिक)
कहीं दीवाली की जगमग है
होली के कहीं मेले
होली के कही मेले
जहाँ राग-रंग और हँसी-खुशी का
चारो और है घेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
(जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा)
जहाँ आसमान से बाते करते
मंदिर और शिवाले
किसी नगर मे किसी द्वार पर
कोई न ताला डाले
कोई न ताला डाले
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता
आये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
(जय भारती, जय भारती
जय भारती, जय भारती)
दोस्तों अगर इस गाने के लिरिक्स (Lyrics) में कोई कमी हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं
0 टिप्पणियाँ