Rekha O Rekha with Lyrics - रेखा ओ रेखा गाना गुंजन सक्सेना (2020) मूवी का एक गीत है जोकि नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुआ था। रेखा ओ रेखा गाने को नक्श अजीज जी ने गाया है, गाने के बोल (लिरिक्स) कौसर मुनीर जी ने लिखे हैं तथा अमित त्रिवेदी और राजा रसेली ने इसके संगीत को निर्देशित किया है। यह गाना ज़ी म्यूजिक कंपनी लेबल के द्वारा बनाया गया है|
Song Title: | Rekha O Rekha |
Movie: | Gunjan Saxena (2020) |
Singer: | Nakash Aziz |
Lyricist: | Kausar Munir |
Music: | Amit Trivedi & Raja Rasaily |
Label: | Zee Music Company |
Released: | - |
--------//////------//////------///////-------///////--------
Rekha O Rekha Hindi Lyrics
रेखा ओ रेखा जबसे तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी वे
रेखा ओ रेखा जबसे तुझको देखा
ख़ुद को दलदल में फेंका
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी वे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी वे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी वे... ओ ए
तेरे सपने मुझको
देखो देखो महँगे पड़ गए
नींद ना आवे हाए रेखा ओ रेखा
तेरी पतली कमर पे
देखो देखो मैं तो फिसल गयी
मुझको बचा ले
रेखा रे रेखा
चैना चैना मेरा लुटिया वे चैना
रैना रैना दौड़ूँ मैं ता बिन रैना
है ना है ना तू तो मेरे संग है ना
हो ओ....
रेखा ओ रेखा जबसे तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
रेखा ओ रेखा जबसे तुझको देखा
मैंने तुझमें खुदको देखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे
हा हा
हो दाएँ बाएँ जाएँ फटाफट गलियाँ
हो बाये बाये बाये मैं तां चलियाँ
हो पीछे पीछे पीछे रह गयी दुनिया
हो आगे आगे आगे मैं उड़ गयियाँ
हो टेसन यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
धक धक धकड़न देखे ना पीछे अगाड़ी रे
ओये टेसन यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
अंबर पर जाके रुक जानी रे
रेखा ओ रेखा जबसे तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
रेखा रेखा जबसे तुझको देखा
मैंने तुझमें खुदको देखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे...
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे हो ओ
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे....
0 टिप्पणियाँ