Jaan Ban Gaye with Lyrics - आप हमारी जान बन गए गाना खुदा हाफिज (2020) मूवी का मिथुन, विशाल मिश्रा और आशीष कौर जी के आवाज में एक बहुत ही शानदार गाना है। मिथुन ने गाने के लिरिक्स को लिखा है तथा म्यूजिक को डायरेक्ट किया है यह गाना ज़ी म्यूजिक कंपनी लेबल के द्वारा बनाया गया है जो कि 29 july 2020 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था जिसे यूट्यूब पर अब तक 83,85,757 बार देखा जा चुका है तथा इसे 2.6 Lakh लोगों ने पसंद किया है।
Song : | Jaan Ban Gaye |
Movie: | Khuda Hafiz |
Singer: | Mithoon, Vishal, Ashish |
Lyricist: | Mithoon |
Music: | Mithoon |
Label: | Zee Music India |
Released: | 29 July 2020 |
---------//////-----//////-----//////-----//////---------
Aap Hamari Jaan Ban Gaye Hindi Lyrics
एहसास की जो ज़ुबान बन गए
एहसास की जो ज़ुबान बन गए
दिल में मेरे मेहमान.. बन गए
आपकी तारीफ में क्या कहें,
आप हमारी.. जान बन गए
आप हमारी.. जान बन गए...
आप ही रब, आप ईमान बन गए...
आप हमारी.. जान बन गए
आ..
किस्मत से हमें
आप हमदम मिल गए
जैसे की दुआ को
अल्फाज़ मिल गए,
सोचा जो नही
वो हासिल हो गया
चाहूँ और क्या
की खुदा दे अब मुझे,
रब से मिला एक अयान बन गए
ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए,
आपकी तारीफ में क्या कहें...
आप हमारी.. जान बन गए
आप हमारी.. जान बन गए..
आप हमारी... जान बन गए..
आप ही रब आप ईमान... बन गए..
आप हमारी जान बन गए..
दीन है इलाही मेरा मान है माहि
मैं तो सजदा करूँ उनको
अर्ज़ रुवायी मेरी फ़र्ज़ दवाई मेरी
इश्क हुआ मुझको...
दीन है इलाही मेरा मान है माहि
मैं तो सजदा करूँ उनको
अर्ज़ रुवायी मेरी फ़र्ज़ दवाई मेरी
इश्क हुआ मुझको
आपकी तारीफ में क्या कहें...
आप हमारी जान, बन गए.......
0 टिप्पणियाँ