कपल गोल्स, टीवी शो बंदिश बैंडिट्स का एक गाना है। कपल गोल्स गाने में स्टार कास्ट है श्रेया चौधरी, रित्विक भौमिक, नसीरुद्दीन शाह, गाने को स्वर दिया है अरमान मलिक और जोनिता गांधी की जोड़ी ने मिलकर, इस गाने के लिरिक्स तनिष्क एस. नाबर जी ने लिखी है तथा कपल गोल्स गाने को म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। यह गाना अमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया लेबल के द्वारा रिलीज हुआ था।
Song Title: | Couple Goal |
TV Show: | Bandish Bandits |
Singer: | Armaan Malik, Jonita Gandhi |
Lyricist: | Tanishk S. Nabar |
Music: | Shankar-Ehsaan-Loy |
Label: | Amazon Prime Video India |
Released: | - |
Couple Goal Song Hindi Lyrics
आँखें तेरी देती है गवाही
गवाही रे
प्रीत रे गहरी इनसे है लगाई
लगाई रे
हमें दुनिया को ना देनी है सफाई,
ओह राही
हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई,
बनाई रे
हो टोके हमें.. रोके भले
करते रहेंगे झोल...
ये है हमारे कपल गोल, हाँ
लगते है प्यारे कपल गोल..
तेरे नैन कटारी जादूगारी
इश्क़ पड़ा जी पे भारी
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स..
ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अत रश्मोरा
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स हो...
ये सताना, ये चिड़ाना
और फिर वो स्माइल देना
दिल के सारे दरवाजों का
ताला खुल गया
हो पास आना दूर जाना
और फिर वो जान लूटाना
दिल के अँधेरों को
एक सितारा मिल गया
ओह लिखने चले अंबर पे
लाखो ही प्यार के बोल..
ये है हमारे कपल गोल
मंज़िल हमारी कपल गोल...
तेरे नैन कटारी जादूगरी
इश्क़ पड़ा जी पे भारी..
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स..
ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अत रश्मोरा..
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्...
::समाप्त::
0 टिप्पणियाँ