वतन पर जो फिदा होगा (Watan Pe Jo Fida Hoga) अमर वो नौजवाँ होगा, यह एक हिंदी देशभक्ति गीत है जोकि 1963 में रिलीज हुई मूवी फूल बने अंगारे का गाना है जिसके लिरिक्स आनंद बख्शी जी ने लिखे हैं, कल्याणजी - आनंदजी ने म्यूजिक को निर्देशित किया है तथा मोहम्मद रफी की आवाज में यह गाना बहुत ही शानदार लगता है।
इस गाने में देश के युवाओं को देश के प्रति वफादार और बलिदान देने के लिए तत्पर रहने के लिए कहा गया है।
Song: | Watan Pe Jo Fida Hoga |
Movie: | Phool Bane Angaare (1963) |
Singer: | Mohammd Rafi |
Lyricist: | Anand Bakshi |
Music: | Kalyanji Anandji |
Label: | - |
Released: | - |
Watan Pe Jo Fida Hoga Hindi Lyrics
हिमाला की बुलन्दी से, सुनो आवाज़ है आयी
कहो माँओं से दें बेटे, कहो बहनों से दें भाई
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
हिमाला कह रहा है इस वतन के नौजवानों से
खड़ा हूँ संतरी बनके मैं सरहद पे ज़मानों से
भला इस वक़्त देखूँ कौन मेरा पासबाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
चमन वालों की ग़ैरत को है सैय्यादों ने ललकारा
उठो हर फूल से कह दो कि बन जाये वो अंगारा
लिरिक माफिया डॉट कॉम
नहीं तो दोस्तों रुसवा, हमारा गुलसिताँ होगा
(वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा)x2
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा अमर वो नौजवाँ होगा
हमारे एक पड़ोसी ने, हमारे घर को लूटा है
हमारे एक पड़ोसी ने, हमारे घर को लूटा है
भरम इक दोस्त की बस दोस्ती का ऐसे टूटा है
कि अब हर दोस्त पे दुनिया को दुश्मन का गुमाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
सिपाही देते हैं आवाज़, माताओं को, बहनों को
हमें हथियार ले दो, बेच डालो अपने गहनों को
कि इस क़ुर्बानी पे क़ुर्बां वतन का हर जवाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
दोस्तों यदि आपको इस गाने में कोई त्रुटि नजर आए तो उसे आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
1 टिप्पणियाँ
Perfect.
जवाब देंहटाएं