दोस्तों! कर चले हम फिदा जानो तन साथियों / Kar Chale Hum Fida Jaano Tan Sathiyon एक हिंदी देश भक्ति गीत है यह गाना 1964 में रिलीज हुई मूवी हकीकत (Haqeeqat) से ली गई है इस गाने को डायरेक्ट किया है मदन मोहन (Madan Mohan) ने, इस गाने को गाया है मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) जी ने और इस गाने के बोल (Lyrics) लिखे गए हैं, कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi) जी के द्वारा । दोस्तों यह गाना सुनने से मन में देश भक्ति की अनुभूति होती है और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा मन में उठता है।
हम आपके लिए कर चले हम फिदा गाने के लिरिक्स हिंदी (Hindi) में लाए हैं, हमने इस गाने के बोल खुद सुने हैं तथा सुनकर लिखे हैं उसके बाद भी यदि इसमें कोई त्रुटि आपको मिले तो आप कमेंट में हमें बता सकते हैं, धन्यवाद!
गाना (Song): | कर चले हम फिदा |
मूवी(Movie): | हकीकत (1964) |
गायक(Singer): | मोहम्मद रफी |
गीतकर(Lyricist): | कैफ़ी आज़मी |
म्यूजिक(Music): | मदन मोहन |
लेबल(Label): | - |
Released: | - |
Kar Chale Hum Fida Song Hindi Lyrics
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (x2)
साँस थमती गई, नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
बाँध लो अपने सर पर कफ़न साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
लिरिक माफिया डॉट कॉम
राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों...
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों...
[कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ]x2
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों x2
LyricsCode: 0617779
More Releted Song Lyrics....
0 टिप्पणियाँ