Attitude Status of All Time
पेश करते हैं आप लोगों के लिए 80 Royal Attitude Status 2020. जी हां दोस्तों आए दिन जब भी हम फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी DP लगाते है तब हमें Hindi Status या फिर English Status की जरूरत होती है उनमें से कुछ लोग रॉयल एटीट्यूड स्टेटस पसंद करते हैं तो कुछ लोग सैड स्टेटस पसंद करते हैं अलग-अलग लोगों की अलग-अलग पसंद होती है दोस्तों! तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं 80 ऐसे ही रॉयल एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में। हमने लाइफ स्टेटस का लिंक भी नीचे दे रखा है आप उस लिंक पर क्लिक करके Life Status, Inspiring status और Sad Status देख सकते हैं और अपनी डीपी पर मजे से लगा सकते हैं आप इन स्टेटस का इस्तेमाल Photo Editing aur Video को status में बदलने में भी कर सकते हैं।
Royal Attitude Status Hindi
सपने तुम्हारे हैं तो पूरा भी तुम ही करोगे क्योंकिना ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे ना ही लोग
अपना टाइम आयेगा यह कहने वालों टाइम किसी का आता नहीं लाना पड़ता है
एक अजीब सी बस्ती में है घर मेरा जहां लोग मिलते कम झाँकते ज्यादा हैं
ज़िद ना किया करो मेरी दास्तान सुनने का मैं हंसकर भी सुनाऊंगा तो तुम रो पड़ोगे
बहुत से आए थे हमें गिराने कुछ ना बिगाड़ पाए बीत गए जमाने
डीपी तो बस दिखाने के लिए है आफत मचाने के लिए मेरा नाम ही काफी है
हम से उलझना है कुछ ऐसा बारूद के ढेर पर चिंगारी जैसा
मैं झुक जाऊं तो मसला आसान हो जाएगा लेकिनइससे मेरे किरदार को बड़ा नुकसान हो जाएगा
किसी की चंद गलतियों पर ना कीजिए कोई फैसलाबेशक कुछ कमियां होंगी पर खूबियां भी तो होंगी उसमें
डूब जाएं आसानी से हम वो कश्ती नहींमिटा सको तुम हमको यह बात तुम्हारे बस की नहीं
बाकी लड़कों के नाम लव लेटर लिखा जाता है हमारे नाम FIR लिखी जाती है
माना कि औरों के मुकाबले ज्यादा पाया नहीं मैंनेपर खुश हूं कि खुद को गिराकर कुछ उठाया नहीं मैंने
मेरे बारे में सोचा करो तुम्हारी सोच में बढ़त होगी
जानता हूं कहां तक उड़ान है तेरी आखिर मेरे हाथ से निकले परिंदे हो तुम
एक और ईट गिर गई जिंदगी की दीवार सेऔर नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो
कभी मुंह में उसका नाम कभी सिगरेट का साथमेरे होठों ने हमेशा चिंगारियां ही पसंद की हैं
बाबू आंखों से पर्दा हटा लो तुम्हारे राजकुमार के स्टेटस आ गया
अपना भला कौन क्या बिगड़ेगा अपनी तो किस्मत उसने लिखी हैजिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
रहने दे मुझे अंधेरों में ए ग़ालिबउजालों में मुझे अपनों के असली चेहरे नजर आ जाते हैं
हम क्यों डरे किसी से हम तो पैदा शेरों की बस्ती में हुए हैंडरना है तो वह लोग डरे जिन्हें चूहों ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है
जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता हैऔर जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर इनाम होता है
माशूका नहीं हूं जो बेवफाई करूंगा तेज तलवार हूं सिर्फ तबाही करूंगा
ना गाड़ी ना बुलेट ना ही रखे हथियारएक है सीने में जिगरा दूजे जिगरी यार
जब जब मेरे देश को किसी ने ललकारा हैतब तब किसी हिंदुस्तानी ने दुश्मन के छाती में तिरंगा गाड़ा है
जिन्हें हमने अपना समझा आज वह गैरों में हैजो हमें औकात दिखाते थे वो किसी दूसरे के पैरों में हैं
मारूंगा 10 गिनूगा 1 यकीन नहीं होता ना तो उंगली करके देख
दहशत बनाओ तो हमारे जैसी वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं
सुन बेटे मुझे मारना हो तो छुपकर मारना क्योंकिसामने से तो मैं हजारों पर भारी हूं
कुछ लोग सही तो कुछ हमें खराब कहते हैं लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं
हम भी शरीफों में आते हैं अगर कोई उंगली ना करें तो
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर बाजी घुमा देते हैं
पूरे शहर में नाम चलता है फोटो लगे हैं थाने मेंशेर जैसा जिगरा चाहिए हम को हाथ लगाने में
जलन उसे थी यह मुझे मालूम था लेकिन हम ही से थी यह आज मालूम हुआ
किसी के पैरों में गिर कर कामयाबी पाने के बदलेअपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल रख लीऔर फूंक मारकर उड़ा दी
इधर बात ना बने तो उधर ट्राई मारते हैं हम क**** है जानेमन कहां मानते हैं
मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम मत दो क्योंकिदवे ना जब तक घोड़ा तब तक बंदूक भी खिलौना ही होता है
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा हैं हम तो वह हैं जिन्हें देखकर मुश्किलें भी शर्मिंदा हैं
जो गुरूर और रुतबा कल था वह आज भी है और आगे भी रहेगामेरा एटीट्यूड कोई कैलेंडर नहीं जो हर साल बदल जाएगा
हमें जलाते जलाते तुम क्यों जलने लगे होहम तो ठाठ से हैं बेटा तुम क्यों हाथ मलने लगे हो
करवट कुछ ऐसी बदली तकदीर की लकीरों नेजो हमें जलाते थे आज खुद ही जल रहे हैं
बुझाऊंगा मैं सब की जलन को मगर पेट्रोल बनकर
हमारी शान शौकत से जो जलते हैं नजारा देखो कि वह हम ही को फॉलो करते हैं
नोट इकट्ठे करने की बजाय हमने दोस्त इकट्ठे किए हैं इसलिए आज भी पुराने वाले चल रहे हैं
हाथों में खंजर ही नहीं आंखों में पानी चाहिए ऐ खुदा मुझे दुश्मन भी खानदानी चाहिए
जो अपने आप से नहीं हार रहा उसे दुनिया क्या खाक हार पाएगी
मंजिलों ने छोड़ा तो रास्तों ने संभाल लिया जिंदगी मुझे तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पा लिया
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मैं मंजिलों से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं
ख्वाहिशों का कैदी हूं मुझे हकीकत सजा देती हैआसान चीजों का शौक नहीं मुझको मुझे तो मुश्किलें मजा देती हैं
बेटा गेम तो बहुत अच्छा खेला तूने मगर बंदा गलत चुन लिया
जहां तुम्हारा डर खत्म हो जाता है ना वहां से हमारा दहशत शुरू होता है
यू ना अपने मिजाज को चिड़चिड़ा कीजिए करेगा अगर कोई छोटी बात तो दिल बड़ा कीजिए
धोखे से पैदा हुए लोग ही अक्सर धोखा देते हैं
मैं चीज ओरिजिनल हूं तू जाली नोट है तेरी बॉडी से ज्यादा मेरी डीपी हॉट है
अमीर तो नहीं हूं मगर जमीर ऐसा रखता हूं जिसकी कभी भी बोली नहीं लग सकती
मेरे इरादे इतने कमजोर नहीं जो लोगों की बातों से टूट जाएं
वक्त का खेल देखो कल तक जो हमसे जलते थे आज वही मिलने को मचलते हैं
केवल तुम्हारे सामने खुद को कमजोर पाते हैं वरनाजो हमारा दिल जलाते हैं हम उनका शहर जलाते हैं
रुतबा तो खामोशियों का होता है साहब अल्फाजों का क्या है मुकर जाते हैं हालात देखकर
मेरे पीठ पीछे लोग क्या कहते हैं इससे मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता क्योंकिमैं चुनौतियों से लड़ता हूं सोच से नहीं
अपने नाम की दहशत मत दिखा बेटे क्योंकिबिना पंखों के कबूतर उड़ान नहीं भरा करते
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेनाकतरे कतरे से वफा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना
कुछ हंस कर बोल दो कुछ हंस कर डाल दोपरेशानियां तो बहुत है उन्हें वक्त पर डाल दो
मां ने सिखाया है चीजों को सही जगह पर रखना औरबाप ने सिखाया है लोगों को उनकी औकात में रखना
वह लड़ रहे हैं ताकि हम पर राज कर सकेऔर हम लड़ रहे हैं ताकि खुद पर नाज़ कर सके
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं बल्कि बहुत कुछ करना पड़ता है
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना हमारे दोस्तों पहले से ही बारुद बने बैठे हैं
तेरी जुल्फें चाहे कितनी भी हसीन क्यों ना होमेरा एटीट्यूड वाला स्टेटस ही फेसबुक पर आग लगा देता है
मिजाज में थोड़ी सख्ती भी जरूरी है साहबलोग पी जाते अगर समुंदर खारा ना होता
दोस्तों! अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई है अगर इस पोस्ट के स्टेटस आपको पसंद आए है तो हमारी मेहनत के लिए आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अपने व्हाट्सएप तथा फेसबुक ग्रुप में जरूर शेयर करें, धन्यवाद दोस्तों!
0 टिप्पणियाँ