दोस्तों! हम आपके लिए लाए हैं 2020 के चुने हुए हिंदी स्टेटस इन स्टेटस को आप अपने फेसबुक अपने व्हाट्सएप और अपनी डीपी में भी लगा सकते हैं यह स्टेटस आपके लिए बिल्कुल फ्री हैं पोस्ट को शेयर कर दें और अपना सपोर्ट बनाए रखें धन्यवाद!
इस पोस्ट में आपको Motivational Status, Life Status, Sad Status और Alone Status मिलेंगे।
Best Hindi Life (Inspiring) Status
मैं इतना सरल हूं कि सब को समझ आ जाता हूंशायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़कर पड़ा है मुझे
जब रिश्ते में आई गलतफहमियां के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओतो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है|
मुंह में जुबान सबके होती है परकमाल तो वह लोग करते हैं जो इसे संभाल कर रखते हैं
बेवजह मुस्कुरा दिया मैंने दर्द का दिल दुखा दिया मैंने
जब नाराजगी अपनों से हो तो खामोशी ही भलीअब हर बात पर जंग हो यह जरूरी तो नहीं
जुबान में मिठास कम होती जा रही है शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है
वो अमीर भला क्या अमीर जिसके अंदर उसका जमीर ही ना बचे

जिंदगी आर्ट की वह कॉपी है जिस पर हम इरेज़र का इस्तेमाल नहीं कर सकते
बहुत तेज रफ्तार से चल रही है जिंदगीसमझ नहीं आ रहा है यह पड़ाव है या मंजिल मेरी
गुस्से और अहंकार में आदमी अपना ही दुश्मन बन जाता है
रूठती हमेशा खुशियां ही है दुखों के कहां इतने नखरे होते हैं
जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती उन्हें तजुर्बे खूब देती है
वह आधी अधूरी हसरतें जिंदगी की कभी-कभी आज भी हिसाब करने आ जाते हैं
बचपन का बुखार भी अच्छा लगता था जिससे स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी
दिल्लगी कर जिंदगी से दिल लगा कर चल जिंदगी है थोड़ी थोड़ा मुस्कुरा कर चल
सोच गहरी हो जाती है तो फैसले कमजोर हो जाते हैं
जिन्हें किसी चीज का लालच नहीं होता हैना वह अपना काम बहुत जिम्मेदारी से करते हैं
एक दिन तुम अपने आप से जरूर शिकायत करोगेवक्त और हालात से नहीं कि जिंदगी सामने थी और तुम दुनिया में उलझे रहे
हमारी लफ्जों का इस्तेमाल करना हमारी परवरिश का सबूत देता है
जिंदगी में यह मायने नहीं रखता कि आपने जिंदगी को कितना जिया बल्कि यह मायने रखता है कि आप जिंदगी में कितने खुश हो
लफ्जों के भी स्वाद होते हैं जनाब परोसने से पहले जरा चख भी लीजिए
कभी कभी हम गलत नहीं होते बस हमारे पास कुछ शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके
कौन कब किसका और कितना अपना है यह बात सिर्फ वक्त बताता है
मैदान में हारा हुआ इंसान एक बार जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जी सकता
गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा
अंदाजे से ना ना पिए किसी इंसान की हस्ती ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं
कभी कभी हम किसी के लिए इतनी जरूरी नहीं होते जितना हम सोच लेते हैं
जिंदगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो
वक्त कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम
हमेशा Valueable बनो Available नहीं
तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदियां बहती हैं
मुसीबत सब पर आती है कोई बिखर जाता है बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है
जिंदगी समझनी है तो पीछे देखो और अगर जिंदगी जीनी है तो आगे देखो
नजर का इलाज साहब नजरिए का नहीं
एक बात याद रखना मेरे दोस्त सच्चे रिश्ते बहुत आजमाया जाते हैं
उत्तराखंड सी हो गई है जिंदगी खूबसूरत तो बहुत है पर आप आपदाएं भी बहुत आती हैं
पूरे की ख्वाहिश में यह इंसान बहुत होता है भूल जाता है कि चांद आधा भी खूबसूरत होता है
जनाजे में भीड़ ऐसे ही नहीं होती हर इंसान अच्छा हैबस इस दुनिया से चले जाने के बाद
वक्त सब भुला देता है यह सच तो है लेकिनइंसान की फितरत है वक्त को भुला देना कि
नादान लोग ही जीवन का मजा लेते हैंसमझदारों को तो हमेशा मुश्किलों में ही देखा
पता नहीं क्यों लोग रिश्ते छोड़ देते हैं लेकिन जिद नहीं
छोटी सोच शक को जन्म देती है जबकि बड़ी सोच समाधान को
जब रास्ते की समझ होने लगती है तो लौट जाने का वक्त हो जाता है
आईना जब भी उठाया करो पहले देखा करो फिर दिखा करो
शिकवे तो सभी को है इस जिंदगी से मगरजो इसे जीना जानते हैं वह शिकायत नहीं करते

बेवफाई कोई ख्वाबों से सीखे जनाब पूरा होते ही बदल जाती हैं
हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल ना हो सकावैसे जिंदगी में मिलता तो बहुत कुछ है
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैंजिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती
सपना वह नहीं जो बंद आंखों से देखा जाए बल्किसपना तो वह है जिसे पूरा करने के लिए नींद ही ना आए
तुम्हारी जिंदगी में हम जैसे हजारों होंगे लेकिनहमारी जिंदगी में तुम जैसा सिर्फ एक है
बस एक शर्त पर हो गई 16 जिंदगी से कि अब दिल की नहीं दिमाग की सुनना है
मुश्किलें भी जरूरी है जिंदगी में तभी तो पता चले कौन साथ है और किसे बस मौके की तलाश है
दिल टूटने से पहले भी जो टूटता है जनाब हमारी भाषा में उसे विश्वास कहते हैं
परों को खोल ज़माना उड़ान देखता है जमीन पर बैठकर क्या आसमान देखता है
फलसफा इतना है जनाब कि झूठे को कम और सच्चे को ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।
अगर परख लो तो कोई अपना नहीं अगर समझ लो तो कोई पराया नहीं
जिंदगी के पन्नों को, धैर्य ही समेटकर किताब का रूप देती है
SAD STATUS

हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए, गैरों को दर्द सुनाने में रह गएमंजिल हमारी हमारे करीब से गुजर गई हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए
लिखना तो यह था कि खुश हूं तेरे बगैर भी पर कलम से पहले आंसू कागज पर गिर गए
यूं तो गलत नहीं होते अंदाज चेहरों के लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते हैं
तुम अपने जुल्मों की इंतिहा कर दो फिर कोई हमसा बेजुबा मिले ना मिले
एहसान किसी का वह रखते नहीं मेरा भी चुका दिया जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पर लगा दिया
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊं जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का
नींद भी नीलाम हो जाती है इश्क के बाजार में किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता

परखा बहुत गया है मुझे लेकिन समझा नहीं गया
भूले हैं यूं धीरे-धीरे उन्हें मुद्दतों में हम किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए
धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में नहीं आती
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है तो तुझे तेरी खुशी मुबारक
किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो कि वह इंसान तुम्हारे बगैर ही जीना सीख ले
सुना है जिनके दिल अच्छे होते हैं अक्सर उनकी किस्मत खराब होती है
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते हैं कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश हो जाता हैफिर ना किसी से शिकायत करता है ना किसी से कोई उम्मीद रखता है
छोड़ दो बहाने जो तुम किया करते हो हमेशा अच्छे से पता हैमजबूरियां तभी आती है जब दिल भर जाता है
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर चाहे प्यार बनकर चाहे दर्द बनकर
कभी-कभी किसी अपने की इतनी याद आती है कि रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है
माना कि तुझसे दूरियां बढ़ गई हैं पर तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा गुजरता हूं
कैसे करूं खुदा से शिकायत उसकी मैंने हर दुआ में उसे मांगा है
मजाक वही है जो बुरा ना लगे किसी का दिल दुखा देना मजाक नहीं होता

बोलो किस बात की सजा दे रहे हो प्यार कियातुमसे इसलिए यातुम से ज्यादा प्यार किया इसलिए
मेरी आंखों को देखकर एक शख्स बोला कितेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हंसने का शौक था

Alone status

जाने ऐसा क्यों लगता है कि मैंने खुद को ही खो दिया है तुझे पाने में
यह बात सच है दोस्तों कदर करने वाले इंसान को हमेशा बेकदर ही मिलते हैं
एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा हैहम तन्हाई में बैठ कर रोते हैं महफ़िलों में लोगों ने में हमें हंसता देखा
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम
निभाने वाले आपकी हर गलती माफ कर देते हैंऔर छोड़ने वाले बिना गलती के भी छोड़ जाते हैं
बहुत अकेला कर दिया है मेरे अपनों नेमुझे समझ नहीं आता कि मैं बुरा हूं या मेरी किस्मत बुरी है
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती जितना दर्द तेरी खामोशी दे रही है

कभी कभी अकेला रहना भी अच्छा होता है क्योंकितुम्हारा कोई दिल नहीं तोड़ सकता
ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुईन वो वापस लौटी ना मोहब्बत दुबारा हुई
देख लिया ना मेरा सब्र तन्हा होकर भी हंसता हूं
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब थाअपना भी ना बनाया और किसी और का होने भी ना दिया
रखा करो नजदीकियां ज़िंदगी का कुछ भरोसा नहींफिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं
अकेले ही चलना मुश्किल नहीं है मुश्किल तब हैजब किसी के साथ चल कर वापस अकेले लौटना पड़े।
मैंने कभी अकेला नहीं महसूस किया क्योंकियह तन्हाई हमेशा मेरे साथ रही है
तुम इसे जलन कह सकते हो लेकिन मैं इसे तुम्हें खोने का डर ही कहूंगा
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरीअगर हमें बिकना ही होता तो आज यूं तनहा ना होते

मैं हर दिन हर सेकंड मरता हूं तुम्हारे बिना
अपनी खुशी कभी किसी के हाथ में मत रखो
वजह क्या है मुझे खुद नहीं मालूम पर आज बहुत उदास बहुत उदास हूं मैं
कभी-कभी मैं अकेला ही बैठ जाता हूं क्योंकिना मैं गुस्सा हूं ना मैं दुखी हूं मैं बस अकेला रहना चाहता हूं
टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गएकिसी को चुप ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए
तकलीफ अकेलेपन से नहीं अंदर के शोर से है
दोस्तों इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर दबाकर शेयर कीजिए।
0 टिप्पणियाँ